अलीगढ़, अगस्त 30 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा के प्राचीन दाऊजी मंदिर में छठ महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर में श्री दाऊजी महाराज के विग्रह की पोशाक पहना कर भव्य सजावट की गई। दोपहर में छठ पूजन का आयोजन किया गया जिसकों मथुरा से पधारी नेमेश शर्मा ने सतिये रखकर व पूजन कर संपन्न कराया। उसके बाद मंदिर में आयीं श्रद्धालु महिलाओं ने छठ पूजन किया तथा मंदिर में सतिये रखकर मनौती मांगी। मान्यता है कि जो श्रद्धालु भक्तिभाव से मंदिर में आकर श्री दाऊजी महाराज से जो मांगता है, वह मिल जाता है। महिलाओं ने मंगलगीत गाये। महिलाएं भक्तिभाव में ऐसी भावविभोर हुई कि भक्तिगीतों पर जमकर नाचने लगी। कार्यक्रम के पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मथुरा से पधारी नेमिष शर्मा ने बताया कि उनकी मां पुष्पावती शर्मा पत्नी डॉ आनंद बल्लभ छठी पूज...