जामताड़ा, अक्टूबर 27 -- छठ पर 60 लाख से ज्यादा का होगा फल का कारोबार जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिले में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में दर्जनों फल की दुकानें खुल गई हैं, जहां पूजा में उपयोग होने वाले फलों की बिक्री जोरों पर है। इस अवसर पर लगभग 60 लाख रुपये के फल का कारोबार होने की संभावना है। फल के थोक विक्रेता राजू कुमार ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए जामताड़ा में बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से फल मंगाए गए हैं। इनमें सेव, संतरा, नारियल, ईख, अनानास सहित कई अन्य प्रकार के फल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर इन फलों की मांग सबसे अधिक होती है। फल विक्रेताओं में छठ पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि छठ पूजा के दौरान फल की बिक्री अच्छी होती है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। जामताड़ा जिले में छठ ...