नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा पुलिस ने छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिले में प्रमुख आयोजन स्थल कालिंदी कुंज (यमुना घाट), हरनंदी नदी के कुलेसरा, चोटपुर, बहलोपुर और नोएडा स्टेडियम पर 27 और 28 अक्तूबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन आदि को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि छठ पर्व के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। किसी भी यातायात संबंधी परेशानी की स्थिति में लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। इन मार्गों पर डायवर्जन रहेगा -नोएड...