औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- छठ व्रत के मौके पर अंबा बाजार इन दिनों भारी जाम की समस्या से जूझ रहा है। एक ओर छठ पूजा से जुड़ी खरीदारी के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, वहीं सड़क किनारे अस्थायी दुकानों के सजने से मुख्य मार्ग काफी संकरा हो गया है। परिणामस्वरूप बाजार क्षेत्र में आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। नवीनगर रोड का हाल यह है कि किसी भी भारी वाहन के आने पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती। लोगों को घर से बाजार तक आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के प्रयास जारी हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, फिर भी जाम की समस्या पर काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक छठ पर्व समाप्त नहीं हो जाता, तब तक इस स्थ...