जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- कुर्था, निज संवाददाता। पुनपुन नदी के पावन तट पर स्थिति पंचतीर्थ व कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर स्थिति सूर्य मंदिर प्रांगण में छठ पर्व के खरना के दिन से व्रतियों के आने का क्रम शुरू हो गया है। व्रती अपने परिजनों के साथ टेंट तम्बू लगाने लगे हैं। मिठाई, चाट पकौड़े, श्रृंगार और पूजा आदि की दुकाने सजने लगी है। नगर पंचायत कुर्था तथा मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से घाट और मंदिर परिसर को सजाया गया है। प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है। जगह जगह चेंजिंग रूम बनवाये गए हैं। ध्वनि विस्तारक यँत्र से छठी मैया के गीत पुरे वातावरण में भक्ति रस घोल रहा है। क्षेत्र के मोतीपुर, लारी, मानिकपुर आदि जगहों पर भी स्थानीय स्तर से व्यवस्था बनाये गए हैं। सर्वत्र उत्साह एवं भक्ति का माहौल है। खासकर पंचतीर्थ और प्रखंड कार्यालय परिसर स्थिति सूर्य मंद...