पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।छठ पर्व की तैयारी के बीच जलालगढ़ में सफाई अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। वार्ड नंबर 5 में मुखिया प्रतिनिधि राजू दास के नेतृत्व में सड़क किनारे जमा कूड़ा-कचरा और गंदगी की सफाई की जा रही है। अभियान में ग्रामीणों विनोद दास, सोनू राय, रामप्रसाद राय, सुरेश राय सहित कई लोगों ने सहयोग किया। छठ पर्व में स्वच्छता की अहम भूमिका होती है। छठव्रती न केवल अपने घरों की बल्कि आसपास के इलाकों की भी सफाई करते हैं। वार्ड नंबर 5 में लंबे समय से सड़क किनारे जमा गंदगी के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। महिलाओं ने इस समस्या को लेकर मुखिया प्रतिनिधि से सफाई की मांग की। महिलाओं की पहल पर राजू दास ने तुरंत कदम उठाया और वार्ड सदस्यों व स्थानीय लोगों के सहयोग से सफाई अभियान शुरू करवाया। कई वर्षों से जमा गंदगी...