छपरा, अक्टूबर 31 -- छपरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ संभालने में जुटे आरपीएफ व रेलवे अधिकारी दिल्ली, पंजाब, कोलकाता और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ जनरल कोच में देखने को मिल रही छपरा, हमारे संवाददाता। महापर्व छठ संपन्न होते ही अब परदेसियों के अपने-अपने काम पर परदेस वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रवासी अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर रवाना होने रहे थे। इस वजह से दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब व हरियाणा जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ के मद्देनज़र छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल व रेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। शुक्रवार को वाराणसी मंडल के डीसीएम छपरा जंक्शन पर मौजूद थे। वे अपनी देखरेख में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए थे।...