भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को लेकर लगातार करायी जा रही फॉगिंग अभियान फिलहाल पांच दिनों से बंद है। अगस्त माह में जारी की गई फॉगिंग रोस्टर के अनुसार विगत 25 अगस्त तक ही अभियान चलाया गया है। जबकि नगर आयुक्त ने शहर के चारों तरफ उत्पन्न बाढ़ की स्थिति आदि को देखते हुए छठ पर्व तक लगातार फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इधर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शनिवार तक फॉगिंग का नया रोस्टर जारी कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि गली मोहल्लों में फॉगिंग की छोटी मशीनों के साथ शहर की प्रमुख सड़कों पर नगर निगम की बड़ी मशीनों से फॉगिंग कराई जाएगी। इसको लेकर भंडारपाल को इससे संबंधित सामग्री प्रदान करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने यह भी कहा क...