गोपालगंज, अक्टूबर 28 -- -प्रवासी मतदाताओं ने संभाली चुनावी कमान, बेबाकी से रख रहे अपनी बात -पार्टी प्रतिनिधियों के मुंह पर कह रहे- इस बार मन बना लिया, अगली बार देखेंगे गोपालगंज। नगर संवाददाता बरौली विधानसभा क्षेत्र में इस बार प्रवासी मतदाता चुनावी समीकरणों के केंद्र में हैं। छठ पर्व के बहाने गांव लौटे प्रवासियों ने इस बार खुलकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। वे न केवल समर्थन और विरोध की बातें बेबाकी से कर रहे हैं, बल्कि इसके पीछे तर्क भी दे रहे हैं। कई जगहों पर वे यह कहते सुने गए- इस बार तो मन बना लिया है, अगली बार देखेंगे। छठ के दौरान कई गांवों में पारिवारिक और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इसमें एक ही पट्टी या पटीदार वर्ग के लोग इकट्ठा हुए और राजनीतिक विमर्श शुरू हुआ। भोजन के बाद तय किया गया कि इस बार किस उम्मीदवार या पार्टी को समर्थन देना है...