धनबाद, अक्टूबर 27 -- कतरास, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरा दिन रविवार को छठव्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ खरना पूजा किया एवं प्रसाद ग्रहण कर वितरण किया। दिन भर व्रती निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को सूर्यास्त के बाद गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार किया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया। कतरास, पचगढ़ी, छाताबाद, भटमुरना सहित आस-पास के क्षेत्रों में छठ पूजा का पावन दृश्य देखने को मिला। घरों से "छठ मइया के जयकारे" और भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य और मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। नगर निगम और स्थानीय समिति द्वारा घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। दूसरी ओर कतरास ...