मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- सरैया। अंबारा तेजसिंह पंचायत स्थित अंबारा हनुमान मंदिर व पोखर के समीप छठ घाट और सबमर्सिबल गड़वाने के कार्य को रोक दिया गया। इसको लेकर जिला पार्षद प्रतिनिधि मो. रहमतुल्ला राइन मुन्ना ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें पंचायत के ही विनय सिंह को आरोपित किया है। बताया कि पतोहू सिमरन जिला पार्षद हैं। अंबारा सार्वजनिक पोखर पर छठ घाट है और स्थानीय लोगों की मांग पर सबमर्सिबल गड़वाया जा रहा था। उसी दौरान विनय सिंह पहुंचे और काम को रोकवा दिया। आवेदन पर अंबारा की पंसस रेखा देवी सहित गांव के दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...