गुमला, अक्टूबर 9 -- भरनो प्रतिनिधि भरनो मुख्यालय स्थित बस्ती छठ घाट की स्थिति इस बार बेहद खराब हो गई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण घाट पर चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सीढ़ियों तक पानी भर गया है और जगह-जगह झाड़ियां निकल आई हैं। घाट की सीढ़ियां भी कई स्थानों पर टूट चुकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं के लिए वहां उतरना कठिन हो गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि समय रहते घाट की साफ-सफाई और मरम्मत नहीं की गई तो छठ पूजा के दौरान व्रतियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती छठ घाट के आसपास जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं, जिससे छठ घाट तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। महिलाएं और वृद्ध व्रती इन हालात में घाट तक नहीं पहुंच पाएंगे। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि छठ जैसे...