गढ़वा, अक्टूबर 10 -- मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी ने कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को लिखित आवेदन देकर आस्था का महापर्व छठ और दीपावली त्योहार के पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त छठ घाटों की साफ- सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की। आवेदन में लिखा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त छठ घाटों की समुचित साफ-सफाई व समतलीकरण, छठ घाट पर जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, क्षेत्र के विभिन्न जगह पर जाम नाली की सफाई, उचित पानी निकासी की व्यवस्था करने, बिजली के नंगे तार व जर्जर खंभों को दुरुस्त करने सहित अन्य मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...