गुमला, अक्टूबर 7 -- सिसई, प्रतिनिधि । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले भर में श्रद्धालु तैयारी में जुट गए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर नागफेनी स्थित दक्षिण कोयल नदी तट का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह घाट हर वर्ष जिले का सबसे प्रमुख छठ स्थल माना जाता है। जहां सर्वाधिक व्रती और श्रद्धालु गुमला शहर से पहुंचते हैं। 25अक्टूबर से शुरू हो रहे पर्व से पहले घाट की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है।पिछले कई महीनों से लगातार बारिश के कारण दक्षिण कोयल नदी उफान पर है। जिससे घाट की कई जगहों पर मिट्टी धंस चुकी है। नदी तट पर उगी झाड़ियां श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। वहीं घाट तक जाने वाली सड़कें पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। कई स्थानों पर तालाब और पक्के घाट क्षतिग्रस्त हैं। जिससे श्रद्धालु असुरक...