लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने छठ घाट का निरीक्षण किया। प्रभुनाथ की अगुवाई में छठ महापर्व की तैयारियों के लिए टीम ने केसरी खेड़ा, पंडित खेड़ा, जी 20 मार्ग (निकट) इकाना स्टेडियम आदि जगह की सूची तैयार की है। सभी जगह उचित व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रशासन को सूची दी जाएगी। निरीक्षण में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, वेद प्रकाश राय, अवधेश, अंगद राम ओझा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...