हजारीबाग, अक्टूबर 12 -- हजारीबाग । कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कुटीपीसी के रेवार गांव में छठ पूजा मनाने को लेकर रविवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रिवर गांव निवासी शिवनंदन साहू, महेश साहू, मुंशी साहू ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत का सबसे पवित्र त्योहार छठ पूजा को मनाने के लिए छठ घाट की सफाई करना अति आवश्यक है। इसके लिए गांव में समिति का गठन किया गया है। समिति में अलग-अलग ग्रुप बनाकर सभी लोगों को जिम्मेवारी सौंप दी गई है। इसमें सफाई समिति, देखभाल समिति, निपाई पुताई समिति, फल वितरण समिति सहित कई तरह की जिम्मेदारी बांटी गई है। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में श्रद्धा के साथ छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया है। मौके पर दिलीप साहू, विराज साहू, निर्मल साहू, शंभू साहू, महादेव साहू, मुंशी साहू आदि मौजूद थे।

हि...