कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता छठ पर्व को लेकर संध्याकालीन और प्रात:कालीन अर्ध्य के समय सभी संवेदनशील घाटों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया। जिला मुख्यालय में 3,मनिहारी अनुमंडल में तीन, बारसोई मंडल में तीन और प्रत्येक प्रखंडों में एक-एक टीम को मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सभी उपाधीक्षकों और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि गंगा नदी के अलावा बरंडी, कारी कोसी, कोसी और महानंदा नदियों के किनारे अवस्थित घाटों पर छठ पर्व के दौरान अत्याधिक भीड़ होती है। छठ पर्व के मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहना है। ताकि आवश्यकता के अनुसार उनकी सेवा ली जा सके। साथ ही एक मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं के साथ स्टैंडवाई...