मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ को लेकर घाटों पर लगातार सफाई और कचरा उठाव की व्यवस्था होगी। रविवार को शहर के तीन तालाबों के निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसको लेकर निर्देश दिये। उन्होंने ब्रह्मपुरा पोखर, बीबीगंज पोखर और आरडीएस कॉलेज परिसर स्थित पोखर का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने छठ घाटों के आसपास सफाईकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती के अलावा जलनिकासी और सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को रोज घाटों की स्थिति की समीक्षा करने और समस्या का तत्काल समाधान करने को कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि निगम का प्रयास है कि महापर्व छठ पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित व सुगम वातावरण मिल सकें। इसके लिए आगे पूजा से जुड़े अन्य घाटों का भी निरीक्षण करेंगे। मौके पर सफाई प्रभारी ...