मधुबनी, अक्टूबर 24 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। छठ घाटों पर बिजली आपूर्ति दुरूस्त होगी। इसके लिए बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने शहर के करीब दो दर्जन छठ घाटों को चिन्हित किया है। जहां पर छठ के दौरान 24 घंटे लाइनमैन तैनात रहेंगे। इन सभी छठ घाटों का स्थल निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त की जा रही है। जरूरत पड़ने पर कुछ जगहों पर केबल भी लगाया जाएगा। वैसे विभाग द्वारा झुलते तार को टाइट किया गया है। एलटी और एचटी लाइन की मरम्मत की गई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. अरमान एवं बिजली एसडीओ सुधांशु कुमार स्वयं सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जेई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। खासकर शहर के गंगासागर काली मंदिर तालाब छठ घाट, पुलिस लाइन तालाब छठ घाट, सूड़ी स्कूल छठ घाट, मुरलीमनोहर तालाब, सप्ता छठ घाट, महासेठी पोखर छठ घाट, चकदह, र...