बक्सर, अक्टूबर 28 -- थाना क्षेत्र के नदी व तालाबों पर उमड़ा आस्था का सैलाब मंगलवार को उदीयमान सूर्य को घाटों पर दिया गया अर्घ्य फोटो- कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को कृष्णाब्रह्म में भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। सूर्य उपासना के इस महापर्व को लेकर पिछले एक सप्ताह से गांवों में चहल-पहल का नजारा कायम था। सोमवार की शाम क्षेत्र के प्रमुख नदियों, तलाबों, कुंओं, सरोवरों व जलाशयों के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। चूंकि, पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। वैसे छठ घाटों पर संभावित भीड़ को लेकर अधिकांश लोगों ने अपने घर पर ही छठ मनाया। घरों में अर्घ्य देने के खास इंतजाम किए गए थे। महापर्व को लेकर छठ घाटों पर आस्था का वृहंगम नजारा देखने को मिला। बच्चे, बु...