चतरा, अक्टूबर 25 -- चतरा प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले में प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। चार दिवसीय इस पर्व को लेकर शुक्रवार से ही घाटों की रौनक बढ़ गई है। जिले के प्रमुख तालाबों और छठ घाटों पर साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। महापर्व के दौरान महिलाओं व्रतियों की सुविधा को देखते हुए सभी प्रमुख घाटों पर चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। इन चेंजिंग रूम के बाहर प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की भी पर्याप्त सुविधा की गई है। वहीं, घाटों के आसपास दूध और प्रसाद सामग्री के वितरण की भी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन ने घाटों क...