सहरसा, अक्टूबर 24 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां तेज बताई जा रही हैं, वहीं बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश छठ घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। छठव्रतियों को स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर खुद ही पहल करनी पड़ रही है, क्योंकि अधिकतर घाटों की साफ-सफाई भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि जहां लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारी लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं। लाखों की लागत से बने घाट हुए बेकार: हर पंचायत में पंचायत प्रशासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से छठ घाटों का निर्माण किया गया था। परंतु विडंबना यह है कि इन घाटों में से अधिकांश पर्व मनाने योग्य नहीं रह गए हैं। कहीं ...