बेगुसराय, अक्टूबर 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। निगम क्षेत्र के सभी 17 छठ घाटों और पोखरों की सफाई, मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। छठ व्रतियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक वातावरण मिले, इसके लिए निगम की ओर से विशेष पहल की गई है। नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने बताया कि नगर निगम की ओर से घाटों की सफाई के साथ-साथ कीचड़ व जलकुंभी हटाने का कार्य भी कराया गया है। कई प्रमुख घाटों पर थ्री-डी पेंटिंग और मंजूषा चित्रकारी के जरिये सांस्कृतिक सौंदर्य बढ़ाया गया है। वहीं कच्चे घाटों पर बांस-बल्लियों से बैरिकेटिंग की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि व्रत करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर...