अररिया, अक्टूबर 27 -- भरगामा। प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह परवान पर है। हर तरफ छठी मैया की गीत से वातावरण गंुजायमान हो रहा है। वहीं रविवार को खरना के साथ ही लोगों ने अपने स्तर से क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों व व्रती महिलाओं के आने-जाने वाले मार्गों की साफ सफाई का कार्य के साथ छठ घाटों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। हालांकि 'हिन्दुस्तान' ने खजुरी बाजार स्थित बिलेनिया नदी छठ घाट , भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित दरबार टोला छठ घाट सहित कुछ घाटों की पड़ताल कर प्रशासनिक तैयारियों का सच्चाई जाने का प्रयास किया। इस क्रम में घाटों की सफाई कर रहे लोगों ने बताया कि प्रशासन के लोग घाटों का निरीक्षण करने कई बार आए हैं लेकिन लोगों ने बताया कि छठ घाट पर गंदगी का अंबार को प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा साफ सफा...