बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- गढ़पुरा, निज संवाददाता। महापर्व छठ के अवसर पर प्रसाद के रूप में फलों को भी चढ़ाया जाता है। गढ़पुरा में सेव की कीमत 80 से 150 रुपए प्रति किलो, संतरा 80 से 100 रुपये किलो केला 50 रुपये दर्जन, बेदाना 200 से ढाई सौ रुपए, अनानास 50 रुपये पीस, सुथनी 50 रुपये पाव, सिंघाड़ा 20 रुपये पाव, अमरूद 140 से 160 रुपए किलो, सरीफा 200 से 260 रुपए किलो, डाभ नींबू 20 रुपये पीस, नाशपाती 200 से 300 किलो व जखीरा 40 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। गढ़पुरा बस स्टैंड चौक के फल व्यवसाय श्याम कुमार बताते हैं कि पिछले साल की तुलना इस बार फल के दाम में 10 से 15 फीसदी उछाल हुआ है। फिलहाल पर्व को देखते हुए फलों की बिक्री अच्छी हो रही है। नहाय-खाय के अवसर पर लौकी की है महत्ता गढ़पुरा। नहाय-खाय के अवसर पर व्रती अरवा अरवाईन खाकर अनुष्ठान की शुरुआत करते ...