अररिया, अक्टूबर 22 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। दिपावली खत्म होते ही जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी तेज हो गयी है। इस बार चार दिवसीय छठ पूजा 25 अक्तूबर यानि शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू होगा। रविवार को खरना के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उवपास शुरू होगा। सोमवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के बाद छठ व्रती पारण करेंगी। इसी के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन होगा। जिलेभर में छठ पूजा की तैयारी तेज हो गयी है। प्रशासनिक स्तर पर जहां प्रमुख छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है वहीं लोगों ने पूजन सामग्री की खरीददारी भी तेज कर दी है। शहर के चांदनी चौक, हटिया रोड समेत अन्य जगहों पर पूजन सामग्री से बाजार सज चुका है। हर लोग अपनी-अपनी जरूरतों के मुताबिक पूजन साम...