अररिया, अक्टूबर 24 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में कल से नहाए खाए के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हो जाएगा। जिले भर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। छठ पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सूर्योपासना के महा पर्व को लेकर जिलेभर में उत्साह व उमंग का माहौल है। चार दिवसीय छठ पूजा के पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान आदि के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर कद्दू भात का सेवन करेगी। 25 अक्टूबर यानी शनिवार को नहाए खाए के साथ आस्था का महा पर्व शुरू होगा। 26 अक्टूबर रविवार को छठ व्रती खरना का प्रसाद तैयार करेगी। 27 अक्टूबर सोमवार को आस्तचालगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वही 28 अक्टूबर मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व संपन्न होगा। छठ पूजा को लेकर एक तरफ जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग छठ घाटों की साफ-सफाई क...