सराईकेला, अक्टूबर 7 -- सरायकेला। सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंचल स्तरीय क्राइम मीटिंग हुई। इसमें इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारियों को दीपावली और छठ पूजा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभावी गश्त, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, अड्डेबाजी पर रोक, मादक पदार्थ पशु तस्करी पर अंकुश, अवैध शराब और जुआ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी को तेज करने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया। सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग बढ़ाने और सक्रिय अपराधियों के सत्यापन करने की बात कही। बैठक में सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, सीनी ओपी प्रभारी...