जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- एमजीएम अस्पताल में आयुष्मान मित्र 6 दिन से हड़ताल पर हैं। इसके कारण मरीज का आयुष्मान कार्ड तो नहीं ही बन पा रहा है और ना ही रजिस्टर्ड हो पा रहा है। जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बकाया पैसे की मांग को लेकर यह आयुष्मान मित्र हड़ताल पर चले गए हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इन लोगों की बकाया पैसे देने की बजाय चुप बैठा है और इसका नुकसान मरीज को उठाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...