लातेहार, अक्टूबर 25 -- बेतला, प्रतिनिधि। लोक आस्था का चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो जाएगा। भगवान सूर्य के उपासक स्नान-ध्यान करने के बाद आज लहसुन-प्याज रहित विशुद्ध शाकाहारी भोजन करने के बाद छठ महाव्रत पूरा करने का संकल्प लेंगे। मान्यता के अनुसार व्रती इस दिन चना दाल और कद्दू का सब्जी के साथ अरवा चावल का मसाला रहित सात्विक भोजन करते हैं। वहीं सूर्योपासना का चार दिनी साधना पूरी होने तक सादगीपूर्ण आचरण करने का संकल्प लेते हैं।क्योंकि व्रतियों को अनुष्ठान के दौरान घरों में किसी भी तरह का मांसाहार या नशापान करना सख्त वर्जित है।इस बारे में सरईडीह शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक, कुटमू के अर्जुन पांडेय और श्री रामभक्त हनुमान मंदिर पोखरीकला के यशवंत पाठक ने बताया कि शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुर...