देवघर, अक्टूबर 29 -- देवघर। लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने डढ़वा नदी छठ घाट का उद्घाटन किया। समिति की ओर से छठ घाट पर निर्मित भगवान सूर्यदेव के मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान भुवन भास्कर और छठी मईया की आराधना सबसे कठिन है। आस्था, श्रद्धा व संस्कार का महापर्व छठ है। जिले का प्रमुख छठ घाट डढ़वा नदी भी है। महापर्व को लेकर माहभर पूर्व से ही समिति से जुड़े सभी लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। उसी का परिणाम है कि आज यह सुंदर व्यवस्था दिख रही है। इस दौरान डॉ. सुनील खवाड़े ने समिति की ओर से करायी गयी तैयारियों के बाबत पूरी जानकारी लेते हुए व्रतियों की सुविधा को लेकर कराए गए समिति के कार्यों की स...