गोंडा, दिसम्बर 1 -- यूपी बोर्ड ने जिले के 127 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की -परिषद ने चार तक आपत्ति दर्ज करने का दिया है समय -यूपी बोर्ड परीक्षा में 94 हजार 462 विद्यार्थी शामिल होंगे फोटो 15..डीआईओएस कार्यालय। गोण्डा, संवाददाता। जिले मे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार देर शाम को जारी कर दी है। डीआईओएस डॉ. राम चंद्र ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी 127 परीक्षा केंद्रों की सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस सूची पर संबंधित पक्ष से चार दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि जनपदीय केंद्र निर्धारित समिति को 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण करना है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में 94 हजार 462 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस...