मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जीएस चेस एकेडमी के तत्वावधान में छठी जीएस चेस लीग शुक्रवार को बालूघाट स्थित एकेडमी के सभागार में शुरू हो गयी। एकेडमी के सचिव अभिषेक सोनू ने सभी खिलाड़ियों को चेस के नियमों से अवगत कराया। पहले दिन एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों क्रमशः रोहन कुमार प्रथम, नैतिक मिश्रा द्वितीय एवं रयान अनवर तृतीय स्थान पर रहे। रविवार को प्रथम चक्र के बालक वर्ग में बोर्ड नंबर एक पर नीलगिरी हाउस का मुकाबला अरावली हाउस से, बोर्ड नंबर दो पर शिवालिक हाउस का मुकाबला विंध्याचल हाउस से एवं बालिका वर्ग में गोदावरी हाउस का मुकाबला सरस्वती हाउस से होगा। दूसरे चक्र के बालक वर्ग में बोर्ड नंबर एक पर विंध्याचल हाउस का मुकाबला नीलगिरी हाउस से, बोर्ड नंबर दो पर अरावली हाउस का मुकाबल...