मेरठ, जुलाई 17 -- पीएसी पश्चिमी जोन की द्वितीय अंतर वाहिनी कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता में मेरठ की 6वीं वाहिनी पीएसी ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में मेरठ ने गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी को 51-20 के विशाल अंतर से हराकर शील्ड अपने नाम की। मुरादाबाद के 9वीं वाहिनी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी और आयोजन सचिव, सेनानायक डॉ. ख्याति गर्ग ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर खो-खो, फेंसिंग और जिम्नास्टिक की विजेता टीमों को भी सम्मानित किया गया। कुछ देर के लिए बारिश बनी बाधा शाम 5 बजे शुरू होने से पहले ही टिन शेड में बने कोर्ट पर बारिश का पानी टपकने लगा, जिससे कुछ देर खेल रोकना पड़ा। बारिश थमने के बाद फ्लोर सुखाया गया और मुकाबला दोबारा शुरू हुआ। चिराग चमके, बने प्रतियोगिता के सुपरस्...