मधुबनी, अप्रैल 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर पुरानी बस स्टैंड छठनेश्वर नाथ महादेव मंदिर से मधेपुर बाजार जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। मंदिर के सामने बजरंग कुमार झा घर होते हुए गोपाल जी झा घर से बाजार जाने वाली करीब 350 मीटर की यह महत्वपूर्ण सड़क कई जगह जर्जर होकर जानलेवा बन गई है। सड़क पर कुछ जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कभी यह सड़क शानदार थी। चौपहिया वाहन सरपटें गुजरती थी। लेकिन इनदिनों चौपहिया वाहन का परिचालन तो दूर की बात पांव-पैदल भी आवागमन में लोगों को दिक्कत होती है। करीब दो वर्ष से यह सड़क जर्जर हो बदहाल बन गई है। बरसात के दिनों में तो आवागमन इस रास्ते से अमूनन अवरुद्ध ही हो जाता है। स्थानीय निवासी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा, रंजीत मंडल, रतीश झा, श्रीराम मंडल, श्रवण झा, रमेश झा, सुभेष कुमार झा सहित अन्य वाशिंदे...