मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण छटीकरा वृंदावन मार्ग का सौंदर्यीकरण करने जा रहा है। लगभग 40 करोड़ की योजना से छटीकरा वृंदावन रोड का सौंदर्य किया जाएगा। इस मार्ग पर लैंप पोस्ट और फसाड लाइट लगाईं जाएंगी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की योजना है कि श्रद्धालु छटीकरा से वृंदावन में प्रवेश करें, तो वे वहां की दिव्यता और भव्यता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएं। यह मार्ग अपनी सुंदरता और आध्यात्मिकता से आने वाले श्रद्धालुओं को अचंभित कर दे। इसी क्रम में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा मार्ग पर बने भवन एवं होटल स्वामियों को मुख्य मार्ग से दिखने वाले भवनों को हेरिटेज शैली में बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से वृंदावन छटीकरा मार्ग को अध्यात्मिक रंग म...