फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- जसराना में पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में बने कमरों में रहने वाली एक महिला कपडे सुखाते समय छज्जे से गिर गई। छज्जे से गिरने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। थाना जसराना क्षेत्र में मौजूद पुराने सरकारी अस्पताल में किशना देवी उम्र 68 वर्ष पत्नी कुशलपाल एक कमरे में रहती है। वह शुक्रवार को कपडा धोने के बाद छज्जे पर कपडा सुखाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। नीचे गिरने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग तुरंत सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर गए। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए फिरोजाबाद लेकर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...