नोएडा, अगस्त 16 -- मारपीट के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सदरपुर गांव में छज्जे के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सदरपुर निवासी रामकुमार ने बताया कि उनका पड़ोसी हीरालाल से छज्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीते दिनों विवाद के बाद हीरालाल पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता और उसके बेटे के साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बड़े बेटे के सिर पर रॉड से दो बार हमला किया। मारपीट का आरोप हीरालाल, उसके बेटे गजेंद्र, संदीप, हीरालाल की पत्नी वीरवती और बेटी मोनिका पर है। दूसरे पक्ष के हीरालाल का कहना ...