बिजनौर, सितम्बर 9 -- नहटौर। छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमें एक महिला सहित दो लोग गंभीर घायल हो गये। मोहल्ला अफगानान में अकबर का मकान बन रहा है। सोमवार को उसके भाई फरीद अहमद की पत्नी गुलदान ने मकान के छज्जे को निकालने से मना किया। जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। थाना अध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि शहाजहा पत्नी अकबर की तरफ़ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...