भभुआ, जून 23 -- (युवा पेज) भभुआ। शहर के वार्ड 14 में सोमवार को छत की छज्जा टूटकर गिरने से एक महिला घायल हो गई। पीड़िता 65 वर्षीया हिरावती कुंवर वार्ड 14 की निवासी है। परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर के बलरेज पर खड़ी थी। तभी अचानक बलरेज टूटकर नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गई। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फोटो- 23 जून भभुआ- 12 कैप्शन- छत का छज्जा गिरने के बाद सोमवार को सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद स्ट्रेचर पर लिटायी गयी महिला। मॉक पोल में सही पाई गई ईवीएम भभुआ। वेयर हाउस में जांच के दौरान सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का मॉक पोल किया गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जांच में सही पाए गए ...