वाराणसी, सितम्बर 11 -- बड़ागांव, संवाद। भीटी गांव में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन मकान का शटरिंग खोलते समय छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर भदोही निवासी मजदूर की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव मकान के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया। भीटी गांव के मुनीराज पटेल का मकान बन रहा है। ठेकेदार बड़ागांव के बौलिया का वीरेंद्र उर्फ गोरख राजभर है। भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के अमवा खुर्द निवासी 20 वर्षीय मुकेश गौतम समेत अन्य मजदूर काम कर रहे थे। मुकेश सुबह मकान के बाहर अकेले ही छज्जे का शटरिंग खोल रहा था। इसी दौरान छज्जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मलबे में दबकर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे सातो महुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मकान मालिक और ठेकेदार मजदूर के शव को उसके घर भेजवाकर भाग न...