भभुआ, जून 18 -- पेज तीन भभुआ। चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी बाजार स्थित एक मकान का छज्जा गिरने से घायल दो व्यक्तियों का कुदरा पीएचसी से बुधवार को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में चेनारी थाना क्षेत्र के रेड़िया खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय ललन यादव एवं 48 वर्षीय मनोज कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों को भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। वह तेलारी बाजार में खरीदारी करने आए थे। इस घटना में सुदामा यादव की मौत हो गई है। फोटो- 19 जून भभुआ- 16 कैप्शन- दीवार गिरने के बाद भभुआ के सदर अस्पताल में बुधवार को भर्ती घायल। कैमूर स्तंभ के पास से बाइक की चोरी भभुआ। शहर के कैमूर स्तंभ के पास से एक बाइक की चोरी हो गई। बाइक चालक भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर निवासी राहुल कुमार ने इस आशय का आवेदन सदर थाना में दिया है। उसने आवेदन में लिखा है कि व...