मुरादाबाद, मई 27 -- क्षेत्र के गांव में सिंचाई को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायल युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया और जांच शुरू की। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शुक्ला निवासी रोहित पुत्र रामकुमार ने बताया की वह खेत पर गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी बीच गांव का निशांत आया और पहले सिंचाई करने की बात कहने लगा। जब उससे कुछ देर बाद पानी लेने की बात कही तो उसने अपने भाई दीपक को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी, जिससे सिर में गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...