मुरादाबाद, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के गांव छाजपुरा दोयम में दावत में आई मुरादाबाद बंगला की महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छजलैट के गांव छाजपुरा दोयम में रणजीत सिंह के घर पर शुक्रवार को दावत थी। दावत में रंजीत की ससुराल बांगला गांव से सास के साथ बंगला गांव निवासी ममता पत्नी यश कुमार भी आई। ममता ने दिसंबर 24 में यश के साथ प्रेम विवाह किया था। ग्रामीणों ने बताया रात के करीब 12:00 बजे ममता गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर पहुंच गई ,जहां पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आनन फानन में रंजीत उसके परिवार ने छजलैट पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत की सूचना के बाद मृतका का पति वह अन्य परिजन भी घटना स्थल...