मुरादाबाद, मई 20 -- क्षेत्र के कई गावों में दहशत बना तेंदुआ लगातार कहीं न कहीं दिखाई दे ही रहा है दो सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव नकसंदा बाद के एक युवक पर हमला हत्या कर दी थी सारे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब सीमला निवासी सतवीर सिंह घूमने घर से गया था तभी उसे कुछ गांव से कुछ दूरी पर ही एक तेंदुआ आता दिखाई दिया बताया की तेंदुए ने उसे नही देखा था। वह भाग कर गांव की और पहुंच गया लेकिन तब तक तेंदुआ वहा से भाग गया ग्रामीणों ने बताया की यहां पर तेंदुओ का पूरा कुनवा रहता है। रोज ही किसी ना किसी को दिखाई देता है दो माह पूर्व ही उसने लगातार सूअर के कई बच्चों को सीमला में ही निवाला बनाया था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...