मुरादाबाद, अगस्त 9 -- कांठ क्षेत्र के गांवों में लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई है। देर रात को एक बार फिर से ग्राम प्रधान के घर पर लगे कैमरे में एक तेंदुआ घूमता हुआ कैद हो गया। गांव में सभी लोगों को सूचना देकर सतर्क रहने की बात कही गई है। क्षेत्र के गांव शाहपुर के ग्राम प्रधान बजरुउददीन ने बताया कि देर रात को गांव में एक तेंदुआ आ गया, जब सीसीटीवी में देखा,तब एक तेंदुआ प्रधान के गेट के आगे से गुजरा ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को सावधान रहने की बात कही। घर की छत से देखा, तब तेंदुआ गांव में घूमने के बाद देहरी जुम्मन के जंगलो में चला गया, साथ ही दो दिन पहले पास के ही गांव शेखुपुरा गांव में भी तेंदुआ घूमता हुआ सीसी कैमरे में कैद हुआ था। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में पानी अधिक होने के कारण तेंदुए गांव का रु...