मधुबनी, जून 28 -- लौकही। नरहिया थाना के छजना गांव में एक 12 वर्षीय किशोरी द्वारा आत्म हत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि छजना गांव के श्याम चौपाल की पुत्री गुरूवार की शाम गले में फंदा लगा ली थी। जब परिजनों की जानकारी मिली तो उसे निर्मली अस्पताल इलाज के लिए ले गया। लेकिन उसने दम तोड़ दी। बताया जाता है कि निर्मली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई है,नर्मिली थाना से फर्द बयान आने पर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...