देवरिया, अप्रैल 8 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बरडीहा परशुराम गांव में शनिवार की देर रात हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने छः लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम गांव निवासी सत्यनारायण सिंह ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शनिवार की रात 11:30 बजे हमारे पड़ोसी पारसनाथ सिंह उदय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग गोलबंद होकर मेरी जमीन कब्जा कर रहे थे।इस बात के लिए मना किए तो मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारपीट कर घायल कर दिए।पुलिस ने इस मामले में पारसनाथ सिंह,उदय प्रताप सिंह,बलबीर सिंह,संतोष सिंह,सोनमती देवी ,अंजू सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...