चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- चिड़िया,संवाददाता चिड़िया माइंस में कार्यरत मजदूरों ने मंगलवार को चिड़िया एक कार्यक्रम में पहुंची सांसद जोबा माझी को पत्र सौंप कर छंटनी रोकने की मांग की है। मजदूरों ने पत्र के माध्यम से कहा की दिवंगत आंदोलनकारी नेता शहीद देवेंद्र माझी के प्रयासे से यहां के मजदूरों को नौकरी मिली थी। वर्ष 1991 से 2017 तक यहां कभी छंटनी नहीं हुई,पर वर्ष 2017 से शुरू हुई छंटनी की प्रक्रिया अब हर तीन वर्ष में होने लगी। जिसका परिणाम यह है की पहले मजदूरों की संख्या यहां 998 जो आज घट कर 245 हो गई है। मजदूरों ने सेल व ठेका प्रबंधन एनएसपीएल बार बार विभिन्न विभिन्न बातो का हवाला देकर मजदूरों का छंटनी करता आ रहा है। वर्तमान में टेंडर की अवधि समाप्त भी नहीं हुई है और न ही माइंस बंद है इसके बावजूद,सड़क टूटने,सड़क बंद होने व पुल टूटने का हवाला देकर सम...