नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- हालिया छंटनी और ऑफिस वापसी के फैसलों के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsofts) के सीईओ का सत्य नडेला (Satya Nadella) का नया बयान चर्चा में है। रिपोर्ट के अनुसार सत्या नडेला ने कहा है कि कंपनी को कर्मचारियों को विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रयास करना होगा। सत्य नडेला ने यह बात कर्मचारियों के साथ हुए एक सेशन में कही।क्या कुछ बोले हैं सत्या नडेला सेशन के दौरान ने सीईओ से कहा कि उन्हें कंपनी के कार्यपद्धित में सहानभूति की कमी नजर आती है। इस पर जवाब देते हुए नडेला ने कहा कि यह काफी अच्छा प्रदर्शन है। सीएनबी की रिपोर्ट के अनुसार नडेला ने कहा कि इसे मैं और लीडरशिप टीम के सभी सदस्य फीडबैक के तौर पर लेंगे। यह भी पढ़ें- दो दिन में ही भर गया IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा है 166 रुपये का फायदा रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एचआ...